एक महीने के अंदर सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे बीजेपी के दिग्गज नेताओं की असामयिक मृत्यु हुई है जिस पर बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बहुत ही अजीबोगरीब बयान देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और जादू-टोना करने की आशंका जताई। अब इसी बात पर ब्रिटेन के एक सांसद ने भी विवादास्पद बयान दिया है। बता दें कि सांसद ब्रिटेन की संसद के उच्च सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य हैं। प्रज्ञा ठाकुर के बयान के संदर्भ में इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में विवादास्पद टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है।
ये सदस्य ब्रिटिश लार्ड सभा के नजीर अहमद हैं। यह पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सांसद है। वे ऐसे पहले मुस्लिम सांसद है जिन्हें हाउस ऑफ लॉर्ड्स का आजीवन सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि विपक्ष द्वारा बीजेपी के खिलाफ जादू-टोना, तंत्र-मंत्र किए जाने के दावे के मध्य एक साल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबू लाल गौर का निधन हुआ है। इसमें अब अगला नंबर पीएम मोदी का है।
यह ट्वीट उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर द्वारा सामने आए बयान को लेकर किया। साथ ही न्यूज रिपोर्ट को भी टैग किया गया है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों (स्वतंत्र प्रभार) के मंत्री किरेन रिजीजू ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि ब्रिटिश प्रबुद्ध वर्ग के बीच इस धरती पर कैसे-कैसे लोग आ गए हैं। क्या आप लोगों से साठगांठ कर हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बन गए हैं?
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलिि अर्पित हेतु आयोजित एक कार्यक्रम के समय आशंका जताते हुए कहा था कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ विपक्ष संभवत: मारक शक्तियों का उपयोग कर रहा है।