सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने विधान सभा क्षेत्र में मुस्लिमों को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे मुसलमानों से अपील कर रहे कि वे किसी भी भाजपा समर्थक दुकानदार से सामान न ख़रीदें। उन्होंने कहा कि हम इनके यहाँ से सामान खरीदते हैं इसी की वजह से इन भाजपाइयों की दुकानें चलती हैं। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि मेरे सभी मुस्लिम भाई बीजेपी समर्थकों की दुकानों से सामान ख़रीदना बंद कर दें।
इस वीडियो में नाहिद हसन ने कहा, “मेरी लोगों से अपील है कि आप 10 दिन, एक महीना या कुछ दिन इधर-उधर से सामान ख़रीद लीजिए लेकिन जितने भी भाजपा के लोग बाजार में बैठे हैं, उनसे सामान मत ख़रीदें क्योंकि आप इनसे सामान ले लेते हैं तो इनके घर चलते हैं, और इनके घर चलने की वजह से आज हम लोगों पर जूता बजाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर इन लोगों को समझ आ जाएगा और उनकी तबियत में सुधार हो जाएगा।
विधायक ने कहा कि इस दौरान मुसलमान अपनी ज़रूरत का सामान हरियाणा के पानीपत या इधर-उधर से ख़रीद लें। उन्होंने कहाँ कि अगर हम इन भाजपा समर्थक दुकानदारों से सामान लेना बंद कर देंगे तो इनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ जायेगी। उन्होंने मुसलमानों से कुछ दिनों तक भाजपा समर्थक व्यापारियों का विरोध करने की अपील की। सपा विधायक ने मुसलमानों से कहा कि हमारे सामान खरीदने पर ही इनका घर चलता है और इनका घर चलने के कारण ही हम पर इनके द्वारा जूता चलाया जाता है।