जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान में लोग बोखलाए हुए है। इनमें ज्यादातर पाकिस्तान के नेता शामिल है। आए दिन ये नेता कश्मीर को लेकर टिप्पणी कर रहे है। बीते सोमवार को पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित (Abdul Basit) ने ट्वीटर पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया। जिसमे एक युवक को कश्मीरी पीड़ित बताया गया था। यह युवक और कोई नहीं बल्कि फेमस पोर्नस्टार जॉनी सीन्स है।
इस बात की जानकारी, पाकिस्तान की पत्रकार ने ट्वीट कर के दी। पाकिस्तानी पत्रकार नायला ने बताया, 'बासित के ट्वीट में उन्हें पैलेट गन से आंखें खोने वाला मरीज युसुफ बताया गया, जो पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जॉनी सिन्स हैं। सिन्स के साथ खड़ी लड़की भी पोर्न स्टार है। अब्दुल बासित ने इसे रीट्वीट किया। इस पर उनकी खूब खिल्ली उड़ी और सोशल मीडिया पर जमकर लोगो ने ट्रोल किया गया।
Former Pakistani high commissioner to India Abdul Basit, mistakes Johnny Sins for a Kashmiri man who lost vision from pellet. Unreal times these, really. pic.twitter.com/9h1X8V8TKF
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 2, 2019
देखते ही देखते अब्दुल बासित का रीट्वीट सोशल मीडिया पर इतना फेमस हो गया की यह खबर पोर्न इंडस्ट्री तक पहुँच गई। लोगो के साथ साथ पोर्न इंडस्ट्री की सबसे फेमस पोर्नसाइट Brazzers ने भी अब्दुल की खूब खिल्ली उड़ाई। Brazzers ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट किया और लिखा की जॉनी सीन्स के लिए दुआ मांगे और साथ ही जॉनी सीन्स और माइक साउथ को टैग भी किया।
Please pray for Johnny https://t.co/4keWWqIoSU @JohnnySins @MikeSouthXXX
— Brazzers (@Brazzers) September 3, 2019
पोर्नस्टार जॉनी सीन्स ने जब इस ट्वीट को देखा तो वह भी पाकिस्तान की इस बेवकूफी पर हंस पड़े।उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से अब्दुल बासित को टैग करते हुए अपना जवाब दिया है। जॉनी ने ट्वीट में अब्दुल बासित का शुक्रिया किया और लिखा की आपकी वजह से मेरे इतने नए सारे फोल्लोवेर्स बढ़ गए और अब मेरी नज़रे बिलकुल ठीक है।
Shout out to @abasitpak1 for all the new twitter followers! Thanks but my vision is fine😂😂 https://t.co/Rk4QdiGBlq
— Johnny Sins (@JohnnySins) September 3, 2019