भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो पाक आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करते समय धर दबोचा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो पाक आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करते समय धर दबोचा

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से संबंधित दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी थी भारतीय सेना में 15 कॉर्प के कमांडर व लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन तथा जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने।

कंवलजीत सिंह ढिल्लन और दिलबाग सिंह ने यह जानकारी के प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस दौरान उन्होंने बताया की लश्कर ए तैयबा से संबंधित दो पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी देते हुए सेना की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है।

वीडियो जारी करते हुए दोनों सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ये पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ करने की ताक में थे तभी इन्हें गिरफ्तार किया गया। इस दौरान सेना ने यह भी बताया कि आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई अभी भी जारी है।

मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने बताया की कश्मीर में शांति व्यवस्था को नुक्सान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान कश्मीर घाटी में भारी संख्या में

आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है। ढिल्लन ने कहा, ''शांति को बाधित करने के लिए पाकिस्तान कश्मीर की घाटी में ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए बेताब है। 21 अगस्त को, हमने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।'

GO TOP