जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान में लोग बोखलाए हुए है। इनमें ज्यादातर पाकिस्तान के नेता शामिल है। आए दिन ये नेता कश्मीर को लेकर टिप्पणी कर रहे है। बीते सोमवार को पूर्व पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित (Abdul Basit) ने ट्वीटर पर एक ट्वीट को रीट्वीट किया। जिसमे एक युवक को कश्मीरी पीड़ित बताया गया था। यह युवक और कोई नहीं बल्कि फेमस पोर्नस्टार जॉनी सीन्स है।
इस बात की जानकारी, पाकिस्तान की पत्रकार ने ट्वीट कर के दी। पाकिस्तानी पत्रकार नायला ने बताया, 'बासित के ट्वीट में उन्हें पैलेट गन से आंखें खोने वाला मरीज युसुफ बताया गया, जो पोर्न फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जॉनी सिन्स हैं। सिन्स के साथ खड़ी लड़की भी पोर्न स्टार है। अब्दुल बासित ने इसे रीट्वीट किया। इस पर उनकी खूब खिल्ली उड़ी और सोशल मीडिया पर जमकर लोगो ने ट्रोल किया गया।
देखते ही देखते अब्दुल बासित का रीट्वीट सोशल मीडिया पर इतना फेमस हो गया की यह खबर पोर्न इंडस्ट्री तक पहुँच गई। लोगो के साथ साथ पोर्न इंडस्ट्री की सबसे फेमस पोर्नसाइट Brazzers ने भी अब्दुल की खूब खिल्ली उड़ाई। Brazzers ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकॉउंट से ट्वीट किया और लिखा की जॉनी सीन्स के लिए दुआ मांगे और साथ ही जॉनी सीन्स और माइक साउथ को टैग भी किया।
पोर्नस्टार जॉनी सीन्स ने जब इस ट्वीट को देखा तो वह भी पाकिस्तान की इस बेवकूफी पर हंस पड़े।उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से अब्दुल बासित को टैग करते हुए अपना जवाब दिया है। जॉनी ने ट्वीट में अब्दुल बासित का शुक्रिया किया और लिखा की आपकी वजह से मेरे इतने नए सारे फोल्लोवेर्स बढ़ गए और अब मेरी नज़रे बिलकुल ठीक है।