कुछ महीनों पहले आम चुनावों के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए थे जिसमें वाईएसआरसीपी को आंध्रप्रदेश की जनता ने सत्ता में बैठा दिया है। सत्ता में आने के बाद वाईएसआरसीपी कई बार विवादों में घिर गई जैसे कुछ समय पहले वाईएसआरसीपी के ईसाई नेता ने कहा "हिन्दू लड़की को फसाओ एक लाख पाओ" और अब वाईएसआरसीपी के नेता और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने अमेरिका के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे जहाँ उन्होंने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करने से इंकार कर दिया था।

जगनमोहन रेड्डी ने बीते दिनों जम्मू कश्मीर से धारा 370 35 ए को हटाने के लिए मोदी सरकार का समर्थन किया था। और अब भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई जगनमोहन रेड्डी का विरोध कर रही है। भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते है किस तरह से जगनमोहन रेड्डी ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करने से इंकार किया है।

इस ट्वीट को करते हुए भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई ने कैप्शन में लिखा "जगनमोहन रेड्डी ने अमेरिका के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करने से इंकार किया है। वो सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने के लिए हिन्दू बने थे जैसे कि राहुल गांधी।"

इस ट्वीट पर सीएमओ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "दीप जलाना केवल एक औपचारिक कार्य था। वहां कोई दीप नहीं था सिर्फ इलेक्ट्रिक लाइट सेरेमनी हुई थी। वहां अग्नि सुरक्षा उपायों के तहत हॉल में आग या दीप जलाना निषेध था। इसलिए आयोजकों ने इलेक्ट्रिक लाइट का इस्तेमाल किया था।