जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब सरेंडर कर दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को उन्होंने कहा कि हम भारत पर हमला नहीं कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान इमरान खान ने एक और बात को स्वीकार किया, उन्होंने कहा कि वह इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रहे हैं। यदि उनकी जगह कोई और होता तो उसे हार्टअटैक आ जाता।

बता दें कि इमरान खान ने न्यूयॉर्क में काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशन के एक कार्यक्रम में भाग लिया।  इस कार्यक्रम में इमरान से पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति के विषय में सवाल किया गया। इसके साथ ही उइगर मुस्लिमों के साथ चीन में हो रहे बर्ताव पर भी पूछा, परन्तु जवाब देते समय इमरान खान ने चीन के मसले पर तो कुछ नहीं बोला लेकिन दुनिया के सामने अपना दर्द बताने लगे।

इमरान खान से काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशन के प्रेसिडेंट रिचर्ज हैस ने एक सवाल किया, ‘अगर चीन की बात करें, तो आप जानते हैं कि वो इस वक्त उइगर मुस्लिमों के साथ क्या कर रहे हैं?.

इसके जबाब में इमरान खान ने कहा, ‘यदि चीन की बात करें तो हमारे उनसे शानदार संबंध हैं और कुछ बात करनी होती है तो हम प्राइवेटली मुद्दों पर चर्चा करते हैं। अगर आप बात करो कि जिस व्यक्ति ने 13 महीने पहले ही पाकिस्तान की सत्ता संभाली हो, देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा हो, वो क्या-क्या देखे। हमें एक तरफ अफगानिस्तान, ईरान, सऊदी अरब को देखना है फिर अमेरिका भी है। अब बॉर्डर पर ईरान का मसला है, अफग़ानिस्तान भी है और भारत के साथ भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा है।’