मनुष्य के रूप में कुछ वहसी जानवरों की हवस इस तरह हो सकती है कि वो अपनी हवस बुझाने के लिए नाबालिग तक को नहीं छोड़ता है। ऐसा ही एक वाक्या इंदौर शहर का सामने आया है जहाँ कांग्रेस नेता के पुत्र और उसे साथियों ने मिलकर एक नाबालिग के साथ एक साल तक बलात्कार किया।
दरअसल इंदौर शहर के पंचम की फ़ैल इलाके में रहने वाले कांग्रेसी नेता महेंद्र मुरड़िया के पुत्र भारत मुरड़िया ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। इलाके में रहने वाले एक गुंडे नरेश खंडारे ने नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखाई उसके बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को दिखाकर यह गुंडा उस नाबालिग के साथ पिछले एक वर्ष तक लगातार बलात्कार कर रहा था।
जब यह बात गुंडे के लड़के को पता चली तो उसने भी इस वीडियो को दिखाकर उस लड़की के साथ बलात्कार किया। इसके बाद गुंडे के दोस्त और काँग्रेसी नेता के पुत्र भारत मुरड़िया ने भी लड़की के साथ बलात्कार किया। इस पूरे मामले में थाना तुकोगंज के थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करके नरेश खंडारे उर्फ़ नरेश चाची (47) उसके पुत्र निहाल खंडारे (23) भारत मुरड़िया उर्फ़ भुरू (20) आलोक धवन उर्फ़ मुन्ना (18) और लड़की का मुंह बोला मामा गौरव अम्बाड के साथ एक नाबालिग अपराधी पर भी POCSO ACT के तहत केस दर्ज करके कार्यवाही की गई है।
ऐसे चला मामले का पता
आरोपी भारत मुरड़िया और उसके दोस्त नाबालिग लड़की के साथ आये दिन छेड़छाड़ कर रहे थे जिससे परेशान होकर लड़की के पिता तुकोगंज थाने में FIR दर्ज करवाने गए थे जब नाबालिग लड़की से थाना प्रभारी तहजीब काजी ने पूछताछ की और उस लड़की की कॉउंसलिंग की गई तब लड़की ने पूरी घटना के बारे में बताया। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने FIR दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ग़ौरतलब है कि नाबालिग पहले हॉस्टल में रहकर अपनी पढाई कर रही थी परन्तु अपनी माँ के देहांत के बाद वह हॉस्टल छोड़कर घर रहने लगी। लड़की के परिवार में एक छोटी बहन और पिता है।