चीन की सीमा के करीब भारतीय वायु सेना का AN-32 विमान हुआ लापता

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
चीन की सीमा के करीब भारतीय वायु सेना का AN-32 विमान हुआ लापता

भारतीय वायुसेना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है की सोमवार को असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से लापता हो गया। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया। AN-32 विमान पिछले तीन घंटे से गायब है आखरी बार दोपहर 1 बजे सम्पर्क हुआ था।

वायुसेना की रिपोर्ट के अनुसार उस प्लैन में कुल 13 लोग सवार थे। जिसमे 8 क्रू मेंबर्स और 5 यात्री सवार थे। बता दे AN-32 विमान ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी था। विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी और करीब एक बजे के बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया।प्लैन अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एयर फील्ड के ऊपर से गयाब हुआ है। बता दे यह क्षेत्र चीन सीमा के काफी करीब है। विमान को खोजने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को तैनात किया है।गायब विमान को खोजने के लिए वायुसेना ने आईएएफ ने अपने सुखोई-30 और सी-130 विमान को रवाना किया है। फ़िलहाल अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।

GO TOP