इमरान के मंत्री मंच पर थे और जैसे ही ज़ुबान पर आया मोदी का नाम लग गया करंट

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
इमरान के मंत्री मंच पर थे और जैसे ही ज़ुबान पर आया मोदी का नाम लग गया करंट

आज पाकिस्तान की जनता जम्मू-कश्मीर के मामले पर प्रदर्शन कर रही है इस से उनकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। शुक्रवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के लोगों से कश्मीर के मसले के लिए आधे घंटे खड़े होने को कहा था। इसी दौरान एक सभा को पाकिस्तानी सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद संबोधित कर रह थे। जब वह अपनी बात कह रहे थे तभी उनके माइक से उन्हें बिजली का झटका लगा जिससे वह डर गए। इस घटना से वहां मौजूद लोग हंसने लगे। मंत्री फिर बोले कि इस जलसे को मोदी खराब नहीं कर पाएगा।

बता दें कि शेख रशीद पाकिस्तान के उन मंत्रियों में से हैं जो भारत के खिलाफ बयानबाज़ी करते रहते है। शुक्रवार दोपहर को जब वह भाषण दे रहे थे, तभी उस समय उनके माइक में झटका लगा वह उस वक्त भारत के खिलाफ बयान दे रहे थे तभी उनको झटका लगा जिससे वह डर गए।

इसके बाद माहौल को संभालने के लिए उन्होंने कहा कि लगता है कि करंट लगा है, परन्तु ये मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता है। इससे पहले शेख रशीद कई बार भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देते रहे हैं। इन्होंने ही भविष्यवाणी की थी कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के मध्य जंग हो सकती है।

पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी लोग भी उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं

बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के लोगों से यह अपील की थी कि शुक्रवार को दोपहर 12 से 12.30 के बीच वह कश्मीर के मसले पर सड़कों पर आएं और संदेश दें।  शुक्रवार को ऐसा ही हुआ इमरान की अपील पर पाकिस्तान के कई शहरों में लोग बाहर निकले। इमरान खान ने भी एक जनसभा को संबोधित किया।

GO TOP