पाकिस्तान के कई मंत्री अपने अजीबो-गरीब बयानों के कारण अक्सर हंसी का पात्र बन जाते हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर अपनी हरकतों और बयानबाज़ी के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते है। हाल ही में इमरान खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे है।

हाल में इमरान खान पेड़ लगाने के महत्व से जुड़े एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में पेड़ लगाने के महत्व पर चर्चा की गई थी। इसी दौरान पाक पीएम इमरान खान ने कहा की पाकिस्‍तान में करीब 70 फीसदी ग्रीन कवर था, वह पिछले दस सालों में कम हो गया है। पेड़ हवा को साफ करते हैं, रात को ऑक्‍सीजन देते हैं और कार्बन डाई आक्‍साइड को ऑब्‍जर्व करते हैं।

उनके इस वीडियो को पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट करके शेयर किया। नायला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "Trees produce oxygen at night: Einstein Khan "

वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि, ये ऐसा बोल रहा है तो फवाद तो नाइट्रोजन से सांस लेता होगा।