पाक में तख्तापलट की सुगबुगाहट, सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद इमरान खान अचानक गए छुट्टी पर

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पाक में तख्तापलट की सुगबुगाहट, सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद इमरान खान अचानक गए छुट्टी पर

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सरकार पर काले बादल छा रहे है। इमरान की सरकार गिराने के लिए विपक्ष लगातार प्रयास करने में लगी हुई है। कुछ समय पहले ही जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में 'आजादी मार्च' निकाला गया था। अब खबर आ रही है की इमरान अचानक छुट्टी पर चले गए है।  

पाकिस्तान के डॉन न्यूज़ कि रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को समर्थन दे रहे अन्य दलों के रुख ने तथा सैन्य प्रमुख के साथ लंबे समय बाद इमरान की मुलाकात में दोनों की भाव-भंगिमाओं और इसके तुरंत बाद इमरान के दो दिन की छुट्टी पर जाने से तख्तापलट की संभावनाओं को और बल मिला है।

रिपोर्ट में कहा गया है की  सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच दो महीने बाद मुलाकात हुई। यह मुलाकात ठंडी रही, मुलाकात के दौरान दोनों हस्तियों की ‘बॉडी लैंग्वेज’ में फर्क था और यह सहज नहीं थी। किसी की मुस्कराहट नहीं रुक रही थी। मुलाकात के बाद इमरान अपने सभी सरकारी कामकाज को रोक कर दो दिन की छुट्टी पर चले गए।

इमरान खान के यूँ अचानक छुट्टी पर जाने पर सभी तरह तरह अटकले लगा रहे है क्योंकि इमरान ने सत्ता संभालने के बाद बीते एक साल से ज्यादा समय में एक भी छुट्टी नहीं ली है। सोशल मीडिया पर राजनैतिक विरोधियों ने लिखा कि 'मिस्टर प्राइममिनिस्टर, इन्हीं दो दिनों में यह प्लान बना लीजिएगा कि अब आपको जो लंबी छुट्टी मिलने वाली है, वह आप कहां बिताएंगे।'

GO TOP