महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार का दिन एक बड़ा उलटफेर लेकर आया जहा सुबह सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर अचानक राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया और 8 बजते बजते भाजपा-एनसीपी के नए गठबंधन की सरकार बन गई।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई एक अधिसूचना में इस बाबत जानकारी दी गई की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सुबह सुबह महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन को खत्म करने की घोषणा कर दी। इस घोषणा से जुड़े राज-पत्र को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सुबह पांच बजकर 47 मिनट पर जारी किया।
महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटने के तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फड़णवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और कल तक चल रहे सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
देवेंद्र फडणवीस के पुनः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की खबर जिसने भी सुनी वो आश्चर्यचकित रह गया। शिवसेना के लिए तो यह किसी शौक की तरह था और इसपर उनकी तरफ से विरोध भी दर्ज करवाया गया। बहरहाल अब देवेंद्र फडणवीस सरकार पर यह दवाब रहेगा की वे फ्लोर टेस्ट के वक़्त बहुमत साबित कर पाते हैं या नहीं। गौरतलब है की देवेंद्र फडणवीस को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करना है।