पाक क्रिकेट टीम में हिन्दू दानिश कनेरिया के साथ हुआ था भेदभाव, शोएब अख्तर ने किया खुलासा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पाक क्रिकेट टीम में हिन्दू दानिश कनेरिया के साथ हुआ था भेदभाव, शोएब अख्तर ने किया खुलासा

हाल ही में जब संसद ने नागरिकता संशोधन बिल पास किया और यह क़ानून बन गया तो देश के कई हिस्सों में ख़ास कर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। जबकि इस कानून के माध्यम से पाकिस्तान बांग्लादेश और अफग़ानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को मदद देने की क़बायत की गई थी पर शायद भारत में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह पसंद नहीं आया। हमें पता है की पाकिस्तान और बांग्लादेश में की प्रकार गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार किया जाता है। इसी व्यवहार का जिक्र पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी एक टीवी कार्यक्रम में किया था जिसका क्लिप एक बार फिर वायरल हो रहा है।

दरअसल इस टीवी शो में शोएब अख्तर ने अपनी ही क्रिकेट टीम के बारे में कुछ ऐसी बातें कही थी जिसे सुनकर आप समझ जाएंगे की पाकिस्तानी मुस्लिम हिंदुओं के साथ कैसा वर्ताव करते हैं। शोएब ने शो में कहा, “दानिश हिंदू था। इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। कुछ प्लेयर्स को तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है?”

ये एक क्रिकेट के चैट शो का कार्यक्रम था जिसका नाम ‘गेम ऑन है’ था। इस चैट शो में शोएब के साथ पूर्व कप्तान राशिद लतीफ और पूर्व मिडल ऑर्डर बल्लेबाज आसिम कमाल भी थे। शो को होस्ट कर रहे थे क्रिकेट एक्सपर्ट डॉक्टर नुमान रियाज । यहां इस शो में हुई बातचीत के कुछ चुनिंदा अंश।

इसी शो में क्रिकेट खिलाड़ी राशिद लतीफ ने यूसुफ योहाना का मुद्दा भी उठाया जो पहले ईसाई थे पर बाद में उन्होंने इस्लाम अपना लिया था। उन्होंने इस पर कहा कि यूसुफ को भी बहुत तंग किया गया, लेकिन वो भी बेमिसाल खिलाड़ी ‌थे। शोएब इसके बाद शोएब अख्तर ने यूसुफ पर बात करते हुए कहा, “यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं। मगर, हमने कभी उनका सम्मान नहीं किया। दो-तीन खिलाड़ियों से मेरी लड़ाई भी हुई। मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है, तो भी वो खेलेगा। और फिर उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई। “

GO TOP