ब्रिटेन में अभी चुनाव होने वाले है। गुरुवार को ब्रिटेन में वोटिंग होने वाली है उसके बाद शुक्रवार को इन वोटों की गिनती भी होगी। इस बार ब्रिटेन में चुनाव कुछ दिलचस्प तरीके से हो रहे है। इस चुनाव में दोनों ही राजनैतिक पार्टी भारतवंशियों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। चुनाव में जलियावाला बाग़ हत्याकांड से लेकर तो कश्मीर तक के मुद्दों का जिक्र हुआ है।
ब्रिटेन में पीएम पद के लिए उम्मीदवार बोरिस जॉनसन के प्रचार के लिए एक हिंदी गाना भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कंजर्वेटिव पार्टी में भारतीय मूल के उम्मीदवार शैलेश वारा ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से शेयर किया है। इस गाने में बोरिस जॉनसन को चुनाव में जिताने की अपील की गई है। इस गाने के बोल है..
"जागो, जागो, जागो...
चुनाव फिर से आया है...
बोरिस को हमें जिताना है...
इस देश को हमें दिखाना है...
कुछ करके हमें दिखाना है।"
इस वीडियो में बोरिस जॉनसन एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिखाया गया है। इस वीडियो पर सभी की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
इस चुनाव में भारत और पाकिस्तानी मूल के लोगों की अहम भूमिका देखी जा रही है। पहले दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को लेबर पार्टी का समर्थक माना जाता है परन्तु सब वहां कि स्थिति बदल चुकी है। अब भारतीय मूल के लोग कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थन में है तो दूसरी ओर पाकिस्तानी मूल के लोग लेबर पार्टी के समर्थन में है।
इस बार लेबर पार्टी ने दक्षिण एशियाई लोगों को लुभाने के लिए अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि अगर वे सत्ता में आते है तो जलियावाला बाग हत्याकांड के लिए उनसे मांफी मांगेगी साथ ही ब्रिटिश राज में हुई अत्याचारों को भी स्कूली शिक्षा में शामिल किया जायेगा।
लेबर पार्टी ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का विरोध किया था जिससे भारतीय मूल के लोग लेबर पार्टी से नाराज़ है। दूसरी ओर कंजर्वेटिव पार्टी ने इस पर बयान दिया था कि यह भारत का आंतरिक मसला है और इसे उन्ही लोगों पर छोड़ देना चाहिए। कंजर्वेटिव पार्टी के इस बयान से भारतवंशियों का कंजर्वेटिव पार्टी के तरफ झुकाव थोड़ा सा बढ़ा है।