भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार हार्दिक पांड्या मैदान में हों या फिर मैदान से बाहर, वे किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या अपने निजी जीवन को लेकर खबरों में हैं। खबरें सामने आ रही हैं कि वे अभिनेत्री नताशा स्टानकोविच से अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं। बता दें कि पहले भी हार्दिक पांड्या का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से जोड़ा जा चुका है जिसमे उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता भी हैं। मगर इनमें से कोई भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ा।
अब नताशा के साथ हार्दिक पांड्या अपने रिश्ते को लेकर बेहद संजीदा बताए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार अब उन्होंने इस रिश्ते में अपने परिवार को भी शामिल कर लिया है। इस साल मई में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टानकोविच को अपने घर पर माता-पिता से भी मिलाया था। ये पहला अवसर था जब नताशा हार्दिक के पूरे परिवार से मिली थीं। दोनों के रिश्ते पर हार्दिक के परिवार को कोई आपत्ति नहीं है और उन्होंने इसके लिए अपनी रजामंदी भी दे दी है।
बता दें कि नताशा स्टानकोविच सर्बिया की एक्ट्रेस और डांसर हैं, वह मुंबई में रहतीं हैं। निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनका इस फिल्म में आइटम सांग था। फिर वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 में भी नजर आईं थीं। उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे' गीत से मिली थी। नताशा ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ज़ीरो में भी छोटा सा रोल अदा किया था। अभी वह नच बलिए सीजन 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ हिस्सा ले रहीं हैं।