प्रकाश राज का पुराना वीडियो वायरल, हद पार करते हुए रामलीला को बता दिया ‘बच्चों की ब्लू फिल्म’

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
प्रकाश राज का पुराना वीडियो वायरल, हद पार करते हुए रामलीला को बता दिया ‘बच्चों की ब्लू फिल्म’

अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज का साल 2018 का एक वीडियो सोशल मीडिया में घूम रहा है, उन्होंने इस विडिओ में हिंदुओं में काफ़ी लोकप्रिय रामलीला की तुलना ‘चाइल्ड पोर्न’ से की है।

फरवरी 2018 के एक कार्यक्रम में प्रकाश राज ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर रामलीला के प्रचार-प्रसार के लिए तंज कसा था। प्रकाश राज ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के सीएम का धार्मिक उत्सवों में शामिल होना केवल दिखावा है और अल्पसंख्यकों में इससे डर का माहौल पैदा होता है।

प्रकाश राज ने आगे कहा कि यह उन्हें काफी मज़ाकिया लगता है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जब ‘रथोत्सव’ में भागीदारी करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते योगी आदित्यनाथ का ऐसी चीज़ें करना सही नहीं है।

उन्होंने इसके बाद रामलीला इवेंट पर हैरानी में डाल देने वाला कमेंट किया। प्रकाश राज ने दावा किया कि वे रामलीला जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम इस देश में नहीं होने देना चाहते। प्रकाश राज ने साथ ही निंदनीय कमेंट किया जिसमें उन्होंने रामलीला की तुलना ‘Child Porn’ से की।

प्रकाश राज ने कहा, “आप तब नहीं पूछेंगे जब बच्चे ‘Child Porn’ देखते हैं? आप उसे छोड़ देंगे? यह समाज के लिए हानिकारक है। रामलीला जैसे इवेंट्स समाज के लिए हानिकारक हैं। यह तुष्टिकरण है। यह अल्पसंख्यकों में डर फैला रहा है। उन्होंने (यूपी सरकार ने) जो किया उससे हम में डर बैठ गया। मैं इससे सहज नहीं हूँ।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी समझ के अनुसार क्या उनका मंदिर जाना हमारी संस्कृति है। पूरी जनता के सामने आप नाटक क्यों कर रहे हैं?

GO TOP