अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर के कारण फिर आएगी ग्लोबल मंदी, लगेगा अरबों का चुना

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अमेरिका-चीन के ट्रेड वॉर के कारण फिर आएगी ग्लोबल मंदी, लगेगा अरबों का चुना

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का नुकसान पूरी दुनिया को चुकाना पड़ सकता है। अभी विश्व की प्रमुख 9 अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर पहुंच चुकी है। जानकारों की माने तो अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो 2021 तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में चला जाएगा और अगर यह ट्रेड वॉर जारी रहा तो पूरी दुनिया की इकोनॉमी को लगभग 585 अरब डॉलर का चूना लग जायेगा।

जानकारी दे दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस ट्रेड वॉर को खत्म करने के लिए पहल कर चुके है और इस विषय पर दोनों देश इस माह के अंत तक फिर से बार्तालाप करेंगे। दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है कि विश्व की नौ प्रमुख अर्थव्यवस्था ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, सिंगापुर और ब्राजील मंदी के कगार पर आने वाले है।

इस मामले में नेशनल एसोसिएशन फॉर बिज़नेस इकोनॉमिक्स ने भी अपनी एक रिपोर्ट पेश की है और उसके अनुसार 34% इकोनॉमिस्ट मानते है कि हालत अगर ऐसे रहे तो बहुत जल्द अमेरिका इसकी चपेट में आने वाला है। जिस तरह अभी अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुस्त हो गया है अगर वह ऐसी ही रही तो 2021 में अमेरिका मंदी की चपेट में आ जाएगा।

ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स रिपोर्ट की माने तो व्यापार में आ रही अनिश्चितता 2021 तक दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद में 0.6 फीसदी की कमी ला सकती है और पूरी दुनिया की जीडीपी में 585 अरब डॉलर की गिरावट आ सकती है। इसको कम करने के लिए अमेरिकी सरकार मौद्रिक नीति से इसके असर को कम तो कर सकती है परन्तु इसे पूरी तरह रोक नहीं पाएगी। पूरी दुनिया के केंद्रीय बैंक कमजोर मांग को दूर करने के लिए मिलकर ठोस कदम उठाये तब भी आने वाले वर्ष 2021 में 0.3% जीडीपी में गिरावट आएगी।

ग़ौरतलब है कि चीन और अमेरिका के बीच यह ट्रेड वॉर मार्च 2018 से चल रहा है। तब से अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर भारी टैरिफ लगा दिया था जिसके जवाब में चीन ने अरबों डॉलर के अमेरिकी आयात पर टैरिफ बढ़ा दिया था।

GO TOP