भारत-पाक बॉर्डर पर भी इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा गणेशोत्स्व, मुंबई से मूर्तियां हुई रवाना

प्रतीकात्मक तस्वीर

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
भारत-पाक बॉर्डर पर भी इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा गणेशोत्स्व, मुंबई से मूर्तियां हुई रवाना

हर साल की तरह इस बार भी भगवान गणेश के भक्त गणेश चतुर्थी का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार 2 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाएगा। देशभर में गणेशोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जारी तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में भी लोग बप्पा की अगवानी में जुट गए हैं।

हर बार की तरह इस बार भी भारत पाक की सीमा पर गणपति बप्पा मोरया की जयकार होने वाली है। खबर आ रही है की भारत पाक की सीमा पर तैनात करने के लिए मुंबई में गणेश जी की मूर्ति बन चुकी है और वह जल्द ही जम्मू कश्मीर के लिए रवाना की जाएगी। खबर है की यह मूर्ति पुंछ में सीमा पर स्थापित की जाएगी। जहां सेना के जवान गणेश जी की पूजा-अर्चना करेंगे।

आपको बता दें की भारत पाक की सीमा पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित कराने वाली महिला पंडित है।

जिसका नाम किरण ईशर है जोकि कश्मीरी पंडित है जो कि पुंछ में रहती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, किरण ईशर ने बताया की वह कई सालों से यह त्यौहार मना रही थी, वह हर साल मुंबई जाती है और गणपति की प्रतिमा पुंछ लेकर आती है।फिर उसे बॉर्डर पर स्थापित करती है । वह गणपति की प्रतिमा को ट्रेन से जम्मू-कश्मीर लेकर जाती है।

किरण ने बताया बॉर्डर पर स्थापित होने वाले गणेश जी को ‘बॉर्डर का राजा' नाम दिया गया है। किरण कहती हैं कि जब हम गणपति का यह त्यौहार मनाते हैं तो हमारे जवानों का मनोबल बढ़ता है और नागरिकों में सौहार्द की भावना पैदा होती है।

GO TOP