आपको बता दें की इस बार जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन इसी सप्ताह जापान के ओसाका शहर में 27-29 जून को होने जा रहा है। जहाँ पीएम मोदी 10 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इनमें पीएम मोदी की फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की के साथ वार्ता होने की संभावना है। वहीं इसके अलावा BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) और RIC (रूस, भारत और चीन) में शामिल देशों की वार्ता भी इस सम्मेलन में होगी।

बता दें की तीन दिन तक चलने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 27 को रवाना होंगे।चीन के एक वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इन नेताओं के साथ बैठकों में अमेरिका की ओर से एकतरफ़ा व्यापारिक कार्रवाइयों और संरक्षणवादी नीतियों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। ट्रम्प इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत में हाल में हुए आम चुनावों के बाद मोदी और ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात होगी।

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के साथ भी बातचीत करेंगे। अमेरिका द्वारा स्टील और अल्यूमीनियम समेत कुछ उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगाए जाने के बाद भारत ने भी 16 जून को बादाम और अखरोट समेत 28 उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था। ट्रंप प्रशासन ने सामान्य तरजीही प्रणाली (जीएसपी) व्यापार कार्यक्रम के तहत लाभार्थी विकासशील राष्ट्र का भारत का दर्जा खत्म कर दिया था।

आपको बता दे की पीएम मोदी, शी और पुतिन अभी पिछले दिनों किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के समय भी मिले थे। खबर है की जी-20 शिखर सम्मेलन में आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों जैसे विषयों पर बातचीत होगी।