पूर्व क्रिकेटर के अनुष्का शर्मा से जुड़े बयान पर मचा बवाल, कहा ‘चयनकर्ताओं ने अनुष्का को परोसी चाय’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पूर्व क्रिकेटर के अनुष्का शर्मा से जुड़े बयान पर मचा बवाल, कहा ‘चयनकर्ताओं ने अनुष्का को परोसी चाय’

अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ट्रोल होती रहती हैं। कभी उन्हे टीम इंडिया की हार का कारण बताया जाता है तो कभी किसी अन्य वजह से ट्रोल किया जाता है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने बीते दिनों कहा था कि चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का को चाय परोसी थी। अब इसपर चुप्पी तोड़ते हुए अनुष्का ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये अब सहना मुश्किल हो गया है।

लेटर में उन्होंने लिखा कि, 'मैंने हमेशा ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफ़वाह पर चुप्पी साधे रखना ही सही होता है। मैंने 11 साल के करियर को इसी तरह से हैंडल किया है। इस चुप्पी में हमेशा मैंने सच और गरिमा को देखा है। ऐसा कहा जाता है कि किसी झूठ को बार-बार कहो तो वह भी सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ ऐसा ही हो रहा है। मेरी इसी चुप्पी की वजह से मेरे खिलाफ बोले गए झूठ सच लगने लगे हैं, लेकिन अब बस बहुत हुआ।'

उन्होंने आगे कहा कि 'जब मेरे तत्कालीन बॉयफ्रेंड और वर्तमान में पति विराट कोहली की खराब परफॉरमेंस के लिए, मुझ पर इल्जाम लगाए गए, मैं तब चुपचाप रही। कहा गया कि मैं बोर्ड की बंद कमरों में होने वाली मीटिंग्स का हिस्सा होती हूँ और सिलेक्शन प्रोसेस को प्रभावित करती हूँ, मैं तब भी चुप रही। मेरा नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया और कहा गया कि मुझे खास तरह से ट्रीट किया जाता और मैं कैसे विदेशी टूर पर अपने पति के साथ अधिकृत समय से ज्यादा रही हूँ, पर किसी ने सच जानने की कोशिश नहीं की। अगर बोर्ड से विदेशी दौरे के बारे में कोई पूछे तो उसे यही मिलेगा कि मैंने हमेशा नियमों का पालन किया है। मैं उन आरोपों पर भी चुप रही। 'फर्जी खबरों में मेरे नाम का इस तरह से इस्तेमाल किया गया जिससे लगे कि बोर्ड को मेरी टिकटों व सुरक्षा के चलते समस्या हो रही है जबकि सच्चाई यह है कि मैंने मैच और फ्लाइट के लिए अपनी टिकट खरीदी। मुझे ग्रुप फोटो में खड़े होने के लिए उच्चायुक्त की पत्नी ने कहा था, इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया। मुझसे कहा गया कि मैं ज़बरदस्ती इसका हिस्सा बनना चाहती हूँ, जबकि इस इवेंट के लिए बाक़ायदा मुझे आमंत्रित किया गया था और बोर्ड ने भी इस पर सफाई दी थी, लेकिन मैं इन सबके बावजूद चुप रही।

'अभी जानबूझकर झूठ फैलाया गया कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी। वर्ल्ड कप के दौरान मैं एक मैच देखने के लिए गई थी और फैमिली बॉक्स में बैठी थी न कि सिलेक्टर्स बॉक्स में जैसा कि खबर में बताया गया लेकिन जब सुविधा की बात हो तो फैक्ट कौन पूछता है। अगर आप सलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाना चाहते हैं तो आप उसके लिए स्वतंत्र हैं। कृपया अपने आरोप को सच साबित करने के लिए मेरा नाम न घसीटें। मेरा नाम इस तरह से इस्तेमाल करने की किसी को भी इजाज़त नहीं है।''

अनुष्का ने लिखा कि, 'ऐसा मत समझिए कि मैं इस आखिरी खबर की वजह से ज्यादा परेशान हुई हूँ और इसलिए मैंने अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है। सभी खबरें भद्दी, क्रूर और विद्वेषपूर्ण रही हैं। इसलिए इसे मेरा पलटवार न समझिए। आज मैंने बोलने का फैसला किया क्योंकि किसी की चुप्पी को कमज़ोरी नहीं समझना चाहिए। अगली बार जब आप मेरे नाम का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति विशेष या बोर्ड या मेरे पति का अनादर करना चाहें तो तथ्यों और सबूतों के आधार पर करें या मुझे अलग छोड़ दें। मैंने अपना करियर बहुत गरिमा के साथ बनाया है और मैं इसमें कोई समझौता नहीं कर सकती। शायद कुछ लोगों के लिए मेरी इन बातों पर विश्वास करना मुश्किल हो, क्योंकि मैं सेल्फ मेड और स्वतंत्र महिला हूँ जो कि एक क्रिकेटर की पत्नी भी है और आपको बता दूँ, मैं कॉफी पीती हूँ।'

GO TOP