फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने IIT रुड़की की हस्तमैथुन सम्बन्धी फर्जी नोटिस कर दी वायरल

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने IIT रुड़की की हस्तमैथुन सम्बन्धी फर्जी नोटिस कर दी वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में एक नोटिस लिखा है। बता दें की यह नोटिस Masterbation यानी हस्तमैथुन से संबंधी है। यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो को फिल्म डायरेक्टर और राइटर अविनाश दास (Avinash Das) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। आइये जानते है पूरा मामला क्या है।

राइटर अविनाश दास ने ट्वीटर पर ट्वीट कर के एक नोटिस शेयर किया है। दरअसल, अविनाश ने जो नोटिस शेयर किया है उसमे लिखा है की कोई भी बाथरूम में हस्तमैथुन नहीं करेगा। जिसको भी करना है वो रूम में हस्तमैथुन करें।

आपको बता दे की अविनाश ने जो न्यूज़ फैलाई है वो फ़र्ज़ी है। जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर मजाक बन गया है।यदि वह चाहते है तो शेयर करने से पहले Google पर सर्च कर सकते थे।  इस नोटिस का फैक्ट चेक करने के बाद पता चला की यह Masterbation Notice वाली खबर करीब 4 साल पुरानी है जो आज तक वायरल हो रही है। पहले विदेश की यूनिवर्सिटी में यह नोटिस (फर्जी) लगाया गया। वहाँ भी लोगों ने इस पर खूब मजे लिए।

यह 2016 में भी मणिपाल यूनिवर्सिटी के नाम पर फैलाया गया था। तब भी स्पष्ट किया गया की यह एक फेक नोटिस है। लेकिन अब ऐसा लगता है की राइटर अविनाश ने न्यूज़ पढ़ना छोड़ दिया है। इसीलिए वे अब इस पुरानी फर्जी नोटिस को हवा दे रहे हैं।

अब इसे IIT Roorkee के नाम से फैलाया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं इसके पहले भी 2018 अविनाश ने सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी।

GO TOP