ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमिन (एआईएमआईएम) के नेता व चंद्रायणगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी अपने बयान बाज़ी को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए है। बुधवार को अकबरुद्दीन ओवैसी लंबी बीमारी से ठीक होने के बाद हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ओवैसी ने 6 साल पहले दिए अपना ‘15 मिनट के लिए पुलिस हटा लेने’ वाला बयान फिर दोहराया।
अकबरुद्दीन ने कहा 15 मिनट ऐसा दर्द है जो अभी तक नहीं भर सका। उसने आगे कहा कि दुनिया उसी से डरती है जो डराता है। अकबरुद्दीन ने कहा 15 मिनट ऐसा दर्द है जो अभी तक नहीं भर सका। इसके अलावा RSS पर तंज कस्ते हुए उसने कहा-RSS के लोग हमारा बाल का बांका नहीं कर सकते।
अकबरुद्दीन ओवैसी के इस विवादित बयान के बाद तेलंगाना BJP के विधायक टी राजा सिंह (Raja Singh) ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया है। राजा सिंह ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है। राजा सिंह ने इस वीडियो में कहा- “हम सिर्फ 15 मिनट नहीं, बल्कि 15 घंटे, 15 साल देंगे। आइए देखें कि आप क्या कर सकते हैं।”
विधायक टी राजा सिंह ने कहा की “अकबरुद्दीन ओवैसी को पागलपन का दौरा आता है वो बार बार कहता है 15 मिनट 15 मिनट। अकबरुद्दीन और उनका बड़ा भाई (असदुद्दीन ओवैसी) दोनों देशद्रोही है। यह दोनों मिलकर देश का माहौल खराब कर रहे है। मैं इन दोनों छोटे मियां और बड़े मियां को कहना चाहूँगा की इस तरह का भड़काऊ भाषण देना बंद करे। हम सिर्फ 15 मिनट नहीं, बल्कि 15 घंटे, 15 साल देंगे। अगर तुम एक बाप की औलाद हो तो मेरे सामने खड़े हो के दिखाओ।”