अमेरिका के टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होने वाले है। इस कार्यक्रम में अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को वे संबोधित करने वाले है। इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका में रहने वाले भारतवासियों में से 50 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस कार्यक्रम की तैयारी जिस तरह चल रही है उसको देखते हुए लग रहा है कि यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है।
‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में एक और खास बात यह है की इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होने वाले है। यह अभी तक का पहला कार्यक्रम है जिसमे दोनों देशों के बड़े नेता किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र के नेताओं का एक साथ होना पूरे विश्व को एक बड़ा संदेश देगा।
अमेरिका का चीन के साथ चल रहा ट्रेड वार और भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इन दोनों नेताओं का साथ में आना पूरे विश्व को एक सकारात्मक संदेश देगा। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी राउंडटेबल पर अमेरिका के बड़े उद्योगपतियों से भी चर्चा करेंगे।
ग़ौरतलब है कि 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है और इस साल प्रीमियर चुनाव भी प्रारम्भ होंगे। अब ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का इस कार्यक्रम में शामिल होना, आने वाले चुनावों के लिए चुनाव प्रचार का आगाज भी हो सकता है। बता दें कि अमेरिका में करीब 50 लाख भारतवंशी लोग रहते है और यह लोग किसी भी चुनाव का परिणाम बदल सकते है। इसलिए सभी पार्टी के सांसद भी इसमें शामिल होंगे। पिछले चुनाव में ट्रम्प ने भारतवंशियों को लुभाने के लिए ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’, ‘आई लव हिंदू’, ‘आई लव मोदी’ जैसे नारों और शब्दों का प्रयोग अपने चुनाव प्रचार में किया था।