एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जो कि मध्यप्रदेश के रतलाम के ताल का है। यहाँ के स्थानीय लोग भगवान की एक मूर्ति को दूध पिला रहे हैं। उनका दावा है कि मूर्ति दूध पी रही है। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहां के लोगो का कहना है कि बाल गोपाल लड्डू जी की प्रतिमा दूध पी रही है। इस चमत्कार को देखने दूर दूर से लोग आ रहे है।

बता दे कि अपने यहां आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के लिए एक परिवार ने इस मूर्ति को मंगवाया था। इस परिवार का कहना है कि 3 दिवसीय उत्सव के समाप्त होने के उपरांत वह मूर्ति को वापस दे आएंगे जिनसे वे मूर्ति को लाए हैं। हालाँकि यह मूर्ति किस धातु से बनाई गई है इसके विषय में ज्यादा जानकारी नहीं  है।

मूर्ति रखने वाले परिवार की महिला गीता खरे ने कहा- यह मूर्ति सिवनी मालवा की अर्चना जलज जी को किसी महात्मा ने दी थी। हमने इसे उन्हीं के पास से लाया है। अब इसके विषय में पता चला तो बहुत लोग देखने आए है। मूर्ति के दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया है। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे है तो कुछ लोग इसे अन्धविश्वास का नाम दे रहे है।