पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में रहा। लेकिन न्यूज़ीलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल में भारतीय टीम टॉप के बल्लेबाज़ों का जादू नहीं चल पाया। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक दो रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) के अर्धशतकों के बावजूद टीम इंडिया 49.3 ओवरों में 221 रन पर सिमट गई।मैच को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है की धोनी जिस बाल पर आउट हुए वो नो बॉल थी।
लोग सोशल मीडिया पर भारत की हार के लिए अंपायर के गलत फैसले को जिम्मेदार बता रहे हैं। लोग बोल रहे है की धोनी जिस बोल पर रन आउट हुए वह नो बॉल थी। दरअसल जिस समय ये गेंद फेंकी गई उस समय 30 यार्ड के सर्किल के बाहर 6 फील्डर ही थे, जबकि नियमों के अनुसार तीसरे पावरप्ले के दौरान सर्किल के बाहर सिर्फ 5 ही फील्डर रह सकते हैं। लेकिन फील्डिंग की इस गलती को अंपायर नहीं पकड़ पाए।
WHAT A MOMENT OF BRILLIANCE!
— ICC (@ICC) July 10, 2019
Martin Guptill was 🔛🎯 to run out MS Dhoni and help send New Zealand to their second consecutive @cricketworldcup final! #CWC19 pic.twitter.com/i84pTIrYbk
लोगों ने अंपायरों की इस गलती पर ट्विटर पर जमकर नाराज़गी जताई है और कहा कि अगर ये गेंद नो बॉल होती तो मैच का नतीजा बदल सकता था। हालांकि अगर ये गेंद नो बॉल होती तब भी नियमों के मुताबिक धोनी रन आउट होते।
@ICC
— [email protected] (@LacchiOrange) July 10, 2019
What A great Umpiring Skills....The Ball Msd became runout should be given as NoBall...& Dhoni should have played and India have Won....What A Great WC?What a great exhibition of Umpiring skills???? pic.twitter.com/hqgEQCj4Bz
Glaring umpiring error? Could they afford this in a World Cup semi final? 6 players outside the circle... how long did they play like that in P3? #INDvNZL #Dhoni pic.twitter.com/Hb5UlA4tsI
— Anand Narasimhan (@AnchorAnandN) July 10, 2019
6 fielders outside the ring. If umpire had noticed it and given a no ball signal, I don't think Dhoni would have taken that Singal and we would have had a free hit😐. #Badumpiring...😡 pic.twitter.com/PUOCEIrOvQ
— Karthik Mohan (@imkarthi1727) July 10, 2019
इसके अलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारत की हार पर नाराज़गी जताई है और साथ ही उन्होंने कहा की विराट कोहली को गलत एलबीडबल्यू आउट दिया गया था। अख्तर ने कहा की बॉल गिल्ली के ऊपर लग रही थी इसलिए कोहली आउट नहीं थे। शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो भारत की हार पर बात कर रहे है।