लेफ्ट प्रोपगेंडा से जुड़ना दीपिका को पड़ा महंगा, छपाक फ्लॉप, ब्रैंड्स भी छोड़ रहे हैं साथ

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
लेफ्ट प्रोपगेंडा से जुड़ना दीपिका को पड़ा महंगा, छपाक फ्लॉप, ब्रैंड्स भी छोड़ रहे हैं साथ

पांच जनवरी दिन रविवार की शाम जेएनयू कैम्पस में कई नकाबपोश लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था। इन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में जम कर उत्पात मचाया। दिल्ली पुलिस की  जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि नकाब पहनकर जो लोग ने यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंसा कर रहे थे उनमें अखिल भारतीय विद्या परिषद और लेफ्ट दोनों ही तरफ के कार्यकर्ता ही शामिल थे। पर लेफ्ट की तरफ से इस घटना को ABVP के साथ जोड़ कर दिखाने की कोशिश की गई जिसमे उनका साथ कई पत्रकारों और बॉलीवुड के कलाकारों ने भी दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लेफ्ट के छत्रों के साथ एक प्रदर्शन में नजर आयीं जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया।

हालांकि कई जगहों पर ये भी बातें कही गई की दीपिका इस प्रदर्शन में सिर्फ इसलिए गयीं ताकि फिल्म की प्रोमोशन हो जाए। पर दीपिका का यह कदम ना सिर्फ फिल्म के लिए बल्कि उनके खुद के लिए भी बैक फायर कर गया है। एक तरफ जहाँ फिल्म फ्लॉप हो गई वहीं दूसरी तरफ जिन ब्रैंड्स के साथ वे जुडी हुई थीं वे भी अपना हाथ खींचने लग गए हैं।

बता दें की दीपिका पादुकोण वर्तमान में 23 अलग अलग ब्रैंड्स का विज्ञापन कर रही हैं। पर जब से दीपिका जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में लेफ्ट की घायल छात्र नेता से मिलने पहुंची है तब से ज्यादातर ब्रैंड्स सेफ़ गेम खेल रहे हैं और थोड़े समय के लिए दीपिका पादुकोण से जुड़े अपने विज्ञापनों की विज़िबिलिटी कम करने का फ़ैसला लिया है।

वैसे अभी तक ऐसी खबर नहीं आई है की किसी ब्रैंड ने दीपिका को विज्ञापन से हटाया है पर जिस प्रकार की सुगबुगाहट चल रही है उससे अगर भविष्य में ऐसी ख़बरें भी आ जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। बता दें की दीपिका बॉलीवुड की सबसे महंगी स्टार मानी जाती हैं और वे एक विज्ञापन में काम करने के लिए आमतौर पर आठ करोड़ रुपया चार्ज करती हैं।

फिल्म छपाक के फ्लॉप होने के बाद अब अगर ब्रैंड्स भी दीपिका से अपना हाँथ छुड़वा लेते हैं तो यह एक बहुत बड़ी कीमत होगी जो दीपिका को लेफ्ट विचारधारा के छात्रों के साथ खड़े होने के लिए चुकाना पड़ेगा।

GO TOP