फिर से होगा मुस्लिम देश में 200 साल पुराने जीर्ण शीर्ण मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी रखेंगे नींव

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
फिर से होगा मुस्लिम देश में 200 साल पुराने जीर्ण शीर्ण मंदिर का निर्माण, पीएम मोदी रखेंगे नींव

बहरीन की 2 दिनों की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी इस खाड़ी देश की राजधानी में स्थित 200 साल पुराने भगवान श्री कृष्ण के मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना पर 42 लाख डॉलर की लागत लगेगी।

शनिवार को प्रधानमंत्री अपनी राजकीय यात्रा के तहत यहां पहुँचेंगे। मनामा में वह एक विशेष समारोह में श्रीनाथ जी के मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ करने वाले है। वह इस देश की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

ट्विटर पर मोदी ने कहा कि, ‘‘बहरीन में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत होगी। खाड़ी क्षेत्र में भगवान श्रीनाथजी सहित पुराने मंदिरों के पुनर्निर्माण के विशेष समारोह में उपस्थित रहना मेरे लिए एक सम्मान की बात होगी।’’

थट्टाई हिंदू सौदागर समुदाय के अध्यक्ष बॉब ठाकेर ने इसके बारे में बताया कि नव निर्मित ढांचा 45,000 वर्ग फुट में होगा और इसके 80 फीसदी हिस्से में ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए स्थान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर से सटा हुआ एक ज्ञान केंद्र और एक संग्रहालय भी इसमें शामिल होगा। बहरीन के शासक शेख हमद बिन इसा अल खलीफा और अन्य नेताओं से भी प्रधानमंत्री वहां मिलेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी बहरीन के अतिरिक्त यूएई की यात्रा पर भी जाने वाले है। पीएम मोदी को यूएई में ऑर्डर ऑफ जाएद से भी सम्मानित किया जाने वाला है जो कि वहां का सबसे बड़ा सम्मान होता है। इसका एलान इसी साल अप्रैल में किया गया था। यह सम्मान पीएम मोदी को दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयां पर ले जाने के लिए दिया जायेगा। यह सम्मान शेख जाएद बिन सुल्तान अल नह्यान के नाम पर दिया जाता है।

GO TOP