नेताओं द्वारा अक्सर विवादित बयान दे दिए जाते हैं। कुछ ऐसा ही बयान मध्यप्रदेश में एक नेता ने इतिहास की कुछ बड़ी शख्सियतों पर दिया है जिसकी वजह से विवाद बढ़ गया है। बता दें की ये कांग्रेस पार्टी के विधायक है बैजनाथ कुशवाह। इन्होने  बालदिवस के अवसर पर एक स्कूल में आयोजित किये गए कार्यक्रम में विवादों को जन्म देने वाली बातें कही।

मध्य प्रदेश के सबलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक बैजनाथ कुशवाह ने बालदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पृथ्वीराज चौहान जैसे कई बड़े राजाओं पर विवादित टिप्पणी कर दी । उन्होंने कार्यक्रम में बोलते हुए पृथ्वीराज चौहान जैसे बड़े राजाओं को इशारे में शराबी बता दिया।

क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया। यही संदेश देते समय उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने इतिहास के बड़े राजाओं को शराब पीने वाला कह कर अपमानित कर दिया।

विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि दिल्ली का राजा पृथ्वीराज चौहान, महोबा का राजा परिमाल व कन्नाौेज के राजा जयचंद जो भी बड़े-बड़े राजा हुए हैं। उनके किलों व महलों में आज चमगादड़ उड़ रहे हैं और नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है। (इस दौरान कुशवाह हाथ से इनके शराब पीने की ओर इशारा कर रहे थे)।

विधायक के विवादित टिप्पणी वाले इस भाषण का वीडियो जल्द ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा जिसे सुन कर लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। ख़ास कर के इलाके के राजपूतों में इस बात पर ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है। राजपूत संगठनों द्वारा इस मसले पर कांग्रेस विधायक के विरोध की रणनीति बनाई जा रही है।