नेताओं की जुबान आजकल कुछ ज्यादा ही फिसलने लगी है। आये दिन नेता जी लोग विवादित बयान देने लग गए हैं। इन्हीं नेताओं में एक हैं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री कवासी लखमा जो हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। कवासी लखमा का एक और कथित बयान सामने आये है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीआयरल वीडियो में कवासी लखमा स्कूली बच्चों के नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे यह कहते हुए दिख रहे हैं की "एसपी-कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे तो बड़े नेता बनोगे।" दरअसल इस वीडियो में लखमा किसी पुरानी बात का जिक्र करते हुए नजर आते हैं। पुरानी घटना का जिक्र करते हुए लखमा कहते हैं की, “मुख्यमंत्री और पुनिया की उपस्थिति में एक बच्चे से मैंने पूछा था कि क्या बनोगे तो उसका जवाब था नेता। इतना ही नहीं कमर जाति के उस बच्चे ने मुझसे उलटा सवाल पूछ लिया कि तुम बड़े नेता बने तो कैसे बने, बताओ। मेरे को क्या करना होगा।”
कवासी लखमा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की, “मैंने उस बच्चे से कहा-कलेक्टर या एसपी का कॉलर पकड़ो, तब नेता बनोगे।” ख़बरों के अनुसार यह वायरल वीडियो चार दिन पहले का है जब शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था। शिक्षक दिवस के दिन लखमा सुकमा के पावाराम सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।