जम्मू कश्मीर से धारा 370 ख़त्म होने के बाद से जहाँ जम्मू कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही है वहीं पाक अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में ‘सब कुछ ठीक न होने’ की बात करते हुए पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र से लेकर इस्लामिक मुल्क़ों तक को अपने झाँसे में लेने का प्रयास कर रहा है लेकिन हर तरफ उसे मुंह की ही खानी पड़ रही है। बता दे कि जम्मू कश्मीर में अब स्थिति सामान्य है। एनएसए अजित डोभाल ने भी इस क्षेत्र का दौरा कर लोगों से स्थिति के बारे में जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के द्वारा पाकिस्तान की सेना व पुलिस के द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। कई लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर ‘पाकिस्तान से आज़ादी’ की माँग कर रहे है। लोगों ने कहा कि उनके इलाक़े पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। इस विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पाकिस्तान ने इलाक़े में टोटल कम्युनिकेशन ब्लैकआउट कर दिया है साथ ही मोबाइल सेवाएँ भी ठप्प कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस ने क्रूरता दिखाई और फायरिंग भी की।
#Watch | Protesters in Pakistan-occupied Kashmir (PoK) chant slogans against illegal occupation by Pakistani Army near the Line of Control (LoC) with India. pic.twitter.com/CvpOaQKEiR
— DNA (@dna) September 9, 2019
पुलिस द्वारा शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों लोगों के साथ क्रूरता की गई थी। रक्षा विशेषज्ञ आरके सहगल ने बताया कि पाकिस्तानी फौज बलूचिस्तान और सिंध की भांति ही पाक अधिकृत कश्मीर में आम लोगों के साथ बर्बरता कर रही है। लगातार मानवाधिकारों का हनन हो रहा है।