आर्टिकल 370 पर कांग्रेस दो फाड़, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने भी किया सरकार के निर्णय का समर्थन

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
आर्टिकल 370 पर कांग्रेस दो फाड़, कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने भी किया सरकार के निर्णय का समर्थन

सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटा लिया है। सरकार के इस फैसले से कई अन्य पार्टी के नेता सहमत है तो कई इसका विरोध कर रहे है। इस फैसले के कारण कांग्रेस पार्टी में फूट पड़ गयी है और वह दो हिस्‍सों में बंट गई है।

बता दें कि इस मसले पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने भी समर्थन किया है। इतना ही नहीं आर्टिकल 35A हटाने का भी उन्‍होंने समर्थन किया। डॉ कर्ण सिंह महाराजा हरि सिंह के पुत्र हैं। उन्‍होंने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बनाया जाना एक स्‍वागतयोग्‍य कदम है। आर्टिकल 35A में रहे लैंगिक भेदभाव को दुरुस्‍त करने की आवश्यकता थी।  मेरी मुख्‍य चिंता जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी वर्गों और क्षेत्रों के कल्‍याण की है।

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में भी पारित हो गया। इस बिल के पक्ष में 370 वोट पड़े जबकि इसके विपक्ष में 70 वोट पड़े। राहुल गांधी के क़रीबी और कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया है। मंगलवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से आर्टिकल 370 और 35A हटाने को समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नहीं होते. लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सांसद जर्नादन द्विवेदी ने भी अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन किया।

GO TOP