तेलंगाना में बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह हमेशा विवादों में घिरे रहते है। हाल ही में वह एक बार फिर विवादों में घिर गए है। उन्होंने कहा है कि वह अपनी एक प्राइवेट आर्मी बना रहे है। यह आर्मी देश के सभी राष्ट्र विरोधी लोगो को देश से बाहर निकालेगी। यह बयान उन्होंने बुधवार को दिया।

उन्होंने अपने बयान में कहा “मैं युवा राष्ट्रवादियों की प्राइवेट आर्मी तैयार कर रहा हूँ, जो कि देश के भीतर की उन विरोधी ताक़तों से लोहा लेगी जो देश हित में बाधा बन रही है।”

हैदराबाद में गोशमहल सीट से सांसद टी राजा सिंह ने दो अलग अलग वीडियो हिंदी और तेलुगू में जारी किये है जिसमे उन्होंने खुल्लम खुल्ला घोषणा की है कि “आर्मी देश विरोधी तत्वों के खिलाफ ना केवल अभियान चलाएगी बल्कि ऐसे लोगो को देश से बाहर भी निकालेगी साथ ही जरुरत पड़ी तो, यह आर्मी ऐसे लोगो को जहन्नुम भी पहुचायेगी।”

बता दें कि तेलंगाना मानसून सत्र से फिलहाल सिंह दूर है। इस बारे में उन्होंने कहा कि “मै बैंगलोर में 10 दिवसीय कैम्प चला रहा था, जहाँ पर इसी आर्मी के लोगो को ट्रेनिंग दी जा रही थी ताकि वह हिन्दू राष्ट्र और धर्म की सुरक्षा कर सके।”

बीजेपी विधायक ने यह भी बताया कि कैम्प में भाग लेने वालों ने यह शपथ ली है कि वह भारतीय सेना की तर्ज पर ही सैनिक बनेंगे।