'बिकिनी' एयरलाइंस का बम्पर ऑफर, सिर्फ 9 रु में फ्लाइट से करें विदेश यात्रा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
'बिकिनी' एयरलाइंस का बम्पर ऑफर, सिर्फ 9 रु में फ्लाइट से करें विदेश यात्रा

वियतनाम की वाइट जेट कंपनी जिसे बिकिनी एयरलाइंस के नाम से जानते है ने दिल्ली से वियतनाम के शहर हो चि मिन्ह तक की यात्रा मात्र 9 रुपये में करवाने का दावा कर रही है। इस कंपनी ने जल्द ही दिल्ली से हो चि मिन्ह शहर की यात्रा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दिसम्बर में भारत से यह एयरलाइंस की सेवा शुरू होगी। यह एयरलाइंस भारत में कम बजट में यात्रियों को विदेश की यात्रा करवाने के लिए बेहद फ़ायदेमंद है। यह योजना 20 अगस्त से शुरू हुई है और 22 अगस्त तक चलेगी।

वियतनाम की वाइट जेट कंपनी भारत में अपनी जोरदार एंट्री करनी चाहती है जिसके लिए उन्होंने इस तरह के लुभावने ऑफर का सहारा लिया है। कंपनी जल्द ही इंडिया से हो चि मिन्ह शहर तक के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी जिसके लिए उन्होंने "सुपर सेविंग टिकट ऑफर" नामक योजना चलाई है। इस योजना के अनुसार यह ऑफर थ्री गोल्डन डे पर ही लागू होगा। इस योजना के तहत यात्री को मात्र 9 रुपये में यात्रा करवाएगी।

गौरतलब है कि अपने नए नए प्रमोशनल तरीकों से यह कंपनी यात्रियों को लुभाती है। दिन प्रतिदिन इस कंपनी के नए नए ऑफर आते है। आप अगर इस कंपनी की वेबसाइट देखों तो आपको कई तरह के ऑफर मिल जाएंगे। इतने ऑफर देने के बावजूद यह एयरलाइन्स दिन भर में लगभग  400 उड़ान भरती है। अभी तक यह एयरलाइन्स 129 रुटों पर यह और 80 मिलियन यात्रियों को यात्रा करवा चुकी है।

GO TOP