अफग़ानिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। वहां एक बड़ा बम धमाका/आतंकी हमला हुआ है। बुधवार की सुबह हेरात-कंधार राजमार्ग पर सड़क किनारे हमला हुआ है। खबर आ रही है की इस हमले में 34 लोग मारे गए है और कई लोग घायल हो चुके है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात जानकारी AFP news agency ने दी है।

रिपोर्ट के अनुसार धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। इस हमले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि धमाका कैसे हुआ और साथ ही इस आतंकी हमले को कैसे अंजाम दिया गया, इसका अभी तक पता नहीं लग सका है। सुरक्षाबल इसकी जांच पड़ताल करने में लगी है।

आपको बता दें की पिछले सप्ताह में अफग़ानिस्तान में ये दूसरा बड़ा ब्लास्ट हुआ है। इसके पहले काबुल में रविवार को उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अमरुल्ला सालेह के कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गए थे। उस समय तालिबान ने हमले की ज़िम्मेदारी ली थी।