महिला स्पीकर पर आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी, अखिलेश ने किया आजम का बचाव

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
महिला स्पीकर पर आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी, अखिलेश ने किया आजम का बचाव

लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद लोकसभा में तीन तलाक बिल को लेकर बोलने खड़े हुए ।  लेकिन वह एक नए विवाद में घिर गए । आजम खान ने इस दौरान सदन की अध्यक्षता कर रही रमा देवी से संबंधित एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिस कारण सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस विषय पर आजम खान से केंद्रीय कानून मंंत्री रविशंकर प्रसाद सहित तमाम नेताओं ने माफी की मांग की। आजम ने ऐसी टिप्पणी की कि चेयर पर उपस्थित रमा देवी असहज हो गईं ।  परन्तु लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने फिर चेयर संभाल ली।

जब आजम अपनी बात कहने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि मुख्तार अब्बास नकवी कहां हैं?  स्पीकर रमा देवी ने इसपर कहा कि आप इधर-उधर की बाते न करते हुए चेयर की तरफ देखकर अपना विषय रखें। इस बात पर आजम खान ने स्पीकर के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसे लेकर हंगामा  शुरू हो गया।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, 'सदन की गरिमा बनाए रखना आपका काम है। कुछ भी आपत्तिजनक होगा तो मैं कहूँगा।' आजम खान का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है, लोकसभा में महिला स्पीकर के लिए आज तक किसी ने इस प्रकार की टिप्पणी नहीं की होगी । आजम को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

हंगामे के बाद खुद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव किया और कहा कि, 'आजम खान जब शेर की दो लाइनें कह रहे थे तो पीठ की ओर से कहा गया कि चेयर देखकर कहा जाए, लेकिन उन्होंने जो कहा उसकी भावना में कोई कमी नहीं थी ।

सदन में हंगामे के बाद आजम खान अपनी सफाई देने के लिए बोलने उठे तो उन्हें बीजेपी के सांसदों ने माफी की मांग की। तब उन्होंने कहा कि, 'मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैं महिला स्पीकर को अपनी बहन मानता हूं। इस दौरान बीजेपी सदस्य कुछ बोलने लगे तो आजम खान ने फिर से बिफरते हुए कहा कि जलालत के बीच कुछ भी बोलना ठीक नहीं। यह कहते हुए वह लोकसभा से ही बाहर निकल गए।'

GO TOP