‘जय ममता’ का नारा नहीं लगाने पर TMC की छात्र इकाई के लड़कों ने प्रोफ़ेसर पर किया घूसों से प्रहार

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
‘जय ममता’ का नारा नहीं लगाने पर TMC की छात्र इकाई के लड़कों ने प्रोफ़ेसर पर किया घूसों से प्रहार

पश्चिम बंगाल के हुगली में दो छात्र गुटों के बीच ‘जय ममता’ और ‘जय पश्चिम बंगाल’ को लेकर विवाद हो गया। जब कॉलेज के प्रोफेसर बीच-बचाव के लिए आगे आये तो गुस्साए छात्र उन्हीं पर टूट पड़े। छात्रों ने घूसों से प्रोफेसर के मुंह पर प्रहार किये। बुधवार के दिन घटी इस घटना में पुलिस ने अब तक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित प्रोफेसर का नाम सुब्रत चटर्जी बताया गया है।

सुब्रत चटर्जी की पिटाई का वीडियो भी इंटरनेट पर आ गया है। इस वीडियो में दो छात्र प्रोफेसर की तरफ गुस्से से बढ़ते हुए दिखाई दे रहें। वे भीड़ को चीरते हुए उन पर घूसे बरसाते हुए साफ़ देखे जा सकते हैं। फिर कुछ देर बाद बगल से एक युवक आता है वह प्रोफेसर को उनसे अलग कर देता है। घायल प्रोफेसर तुरंत ज़मीन पर गिर जाते हैं। उनके मुँह पर पानी छिड़का जाता है और उन्हें पीने के लिए पानी भी दिया जाता है।

कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ छात्राएं अपने क्लासरूम में सेल्फी ले रही थीं, तभी TMC के छात्र आ गए और छात्राओं को वहां से जाने की कहने लगे। उनके मना करने पर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच TMC के छात्र ममता बनर्जी के लिए नारे लगाने के लिए कहने लगे। लेकिन छात्राओं ने उसके लिए भी मना कर दिया। छात्राओं ने TMC छात्रों पर आरोप लगाए कि उन्होंने उन पर हमला किया और क्लासरूम में बंद कर दिया।

वहीं TMC के विधायक ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है। विधायक ने कहा कि स्थानीय थाने को मामले पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

GO TOP