बिग बॉस के घर में प्रतियोगी के तौर पर शामिल गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपने साथ हुई रेप की कोशिश का खुलासा कर के हर किसी को चौंका दिया है। बता दें की आरती सिंह मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं।
दरअसल इस बार बिग बॉस के घर में फिल्म प्रोमोशन के लिए छपाक की टीम पहुंची। शो में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने एंट्री की और सभी प्रतियोगियों के साथ मुंह दिखाई का टास्क किया। इस टास्क में प्रतियोगियों को अपनी अपनी आपबीती सुनानी थी। इसी दौरान आरती सिंह ने जो आपबीती सुनाई वो सुनकर सब चौंक गए।
आरती ने बताया कि जब वे महज 13 साल की थी तब उनके साथ रेप की कोशिश की गई थी। आरती ने बताया कि बचपन में एक दिन वो अपने घर में अकेली थीं और उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को बचाया था। जब आरती इन बातों को बता रहीं थीं तब उन बातों को याद करते हुए उनके हाथ कांप रहे थे।'
Team #Chhapaak se gharwalon ne share ki apni kuch painful stories.
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 11, 2020
Watch this tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan @deepikapadukone @masseysahib @TheLaxmiAgarwal #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/kbeggzaA8x
आरती के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद इस पर उनकी भाभी यानी उनके भाई कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कश्मीरा ने अपनी प्रतिक्रिया पिंकविला नामक मैगजीन को दी है। कश्मीरा ने कहा कि आरती के भाई कृष्णा को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। काश आरती ने उन्हें और कृष्णा को इस बारे में बताया होता तो वो उस इंसान को छोड़ती नहीं, जिसने आरती के साथ ये गंदी हरकत की। आरती से इस बारे में बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकूंगी। मुझे बहुत ज्यादा दुख पहुंचा है, काश उसने हमें इस बारे में बताया होता। मैं उस इंसान को मारना चाहती हूँ, जिसने आरती के साथ ये हरकत की। मैं उन लोगों में से हूं जो पीड़ितों के साथ खड़ी रहती हूँ और मुझे ही नहीं पता था कि मेरी खुद की फैमिली में एक विक्टिम है।