केजरीवाल का ऐलान: अब दिल्ली में 200 यूनिट तक इस्तेमाल की गई बिजली होगी बिलकुल मुफ्त

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
केजरीवाल का ऐलान: अब दिल्ली में 200 यूनिट तक इस्तेमाल की गई बिजली होगी बिलकुल मुफ्त

चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तैयारी में लग गए है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली वासियों को अभी से लुभाने के लिए योजनाओं की घोषणा की है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट तक के बिजली के बिल को माफ कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में अब से दिल्ली में सबसे सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि 201 से 400 यूनिट तक के बिल पर 50% की सब्सिडी दी जाएगी।  

बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल ने अन्य योजनाओं की घोषणा की थी जिसमे दिल्ली में रहने वाली महिलाओं के लिए डीटीसी, मेट्रो, क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था। जून में केजरीवाल ने कहा था कि, ‘इसी महीने से नई बसें आनी चालू हो जाएंगी। इस महीने 25 से 30 बसें आ जाएंगी। अगले 12 महीने के अंदर 3 हजार के आसपास बसें दिल्ली में आ जाएंगी। सभी बसों में कैमरे होंगे। इस योजना पर करीब 700-800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह सारा खर्च दिल्ली सरकार ही उठाएगी।’

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली को लेकर कई समस्याएं थीं। बिजली का बिल भी अधिक आता था। इंफ्रास्ट्रक्चर खराब हो चुका था और कंपनियों का हाल बुरा था। पिछले चार सालों में हमारी सरकार ने इन सभी को सुधारा है। उन्होने कहा कि देश के हर राज्य में पिछले चार साल में बिजली के दाम लगातार बढ़ रहे है, परन्तु अब दिल्ली में बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे।

GO TOP