आज के मॉडर्न के जमाने में ई- कॉमर्स वेब-साइट्स का चलन कुछ ज्यादा ही बाद गया है। अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी कई ई-कॉमर्स वेब-साइट्स ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच कर लाखों रूपये कमा रही है। हाल ही में लोग सोशल मीडिया पर अमेजन द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट का विरोध करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है और उसे बॉयकॉट करने को कह रहे है। इसकी वजह यह है कि यह ई-कॉमर्स कंपनी हिंदू देवी-देवताओं की फोटो वाले उत्पाद अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेच रही थी।
अमेजन ने हाल अपने स्टोर पर कुछ ऐसे डोर मेट और टॉयलेट्स सीट्स बेच रहा था।जिनके ऊपर भगवान शिव और गणेश की फोटो लगी हुई थी। इन उत्पादों को देखने के बाद भारतीय ग्राहक गुस्से में हैं। इसके खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
I wonder why @amazon @amazonIN are so insensitive to the religious faith of Indians!
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) May 16, 2019
They continue to feature blasphemous products showing our Darbar Sahib, Temples or Gods in hurtful manner. I raise a strong voice against such products & join people in #BoycottAmazon movement pic.twitter.com/PZg4QRLZPq
Enough is enough @amazon @amazonIN @AmazonHelp .
— Dhruv Swaroop Agrawal (@dhruv_agrawal55) May 16, 2019
This is 3rd time you are hurting Hindu sentiments. Now get ready to face the consequences. Legal action will he taken.
Here is the thread showing all the rugs and mats you are selling printed with our Gods on them.#BoycottAmazon pic.twitter.com/W2nQT5Sj1I
There are many more @amazon, @AmazonHelp, Remove this immediately.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) May 16, 2019
Here are the links:
1. https://t.co/R0EGoUVEgE
2. https://t.co/PicNkDs1Pz
3. https://t.co/c4pyWKPpx6
4. https://t.co/LYoJnm8jmx pic.twitter.com/H5lEwVOkfI
ये देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे से अपील कर रहे की अमेजन का सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिए।इस घटना के बाद अमेजन का काफी विरोध हुआ था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसे लेकर अमेजन को चेतावनी भी थी।
इस बारे में अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिये। ऐसा नहीं करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है।