जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही पूरे भारत में इस मसले पर एक नए सिरे से बहस की जा रही है। खासकर के जम्मू-कश्मीर में स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिशें भी की जा रही है। इसी बीच धारा 370 हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल कश्मीर के शोपियां पहुंचे। यहाँ पर डोभाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ बैठ कर खाना भी खाया।
बता दें की धारा 370 को हटाए जाने के बाद एहतियातन जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये गए हैं। इन्ही सुरक्षात्मक क़दमों का जायजा लेने NSA अजित डोभाल खुद शोपियां पहुंचे और अलग अलग क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान शोपियां के लोगों के साथ उन्होंने भोजन किया साथ ही पुलिस अधिकारियों से भी बात की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह भी उपस्थित थे।
अजीत डोभाल ने अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षा बल के जवानों से भी मुलाकात की और सुरक्षा का हाल जाना। गौरतलब है की अनुच्छेद 370 को हटाने से पहले प्रदेश में भारी संख्या में सैन्य बलों को तैनात कर दिया गया था। इसी वजह से प्रदेश में कोई घटना पेश नहीं आई है।