एक स्मार्ट घड़ी जिसने एक व्यक्ति को उफनती लहरों में डूबने से बचाया लिया

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
एक स्मार्ट घड़ी जिसने एक व्यक्ति को उफनती लहरों में डूबने से बचाया लिया

स्मार्ट घड़ी ने एक व्यक्ति को डूबने से बचा लिया। यह घटना शिकागो में हुई जिसमे अपने एप्पल वॉच के कारण एक व्यक्ति डूबने से बच गया।

रविवार को फिलिप एशो नाम का व्यक्ति शिकागो के क्षितिज (स्काईलाइन) की तस्वीरें लेने हेतु 31 स्ट्रीट हार्बर से मैककॉर्मिक प्लेस तक एक जेट स्की की सवारी कर रहे थे। इसी दौरान उनके जेट स्की से एक बड़ी लहर टकरा गई। टकराने से वह पानी में गिर गए और उनका मोबाइल फोन भी इस घटना में पानी में चला गया।

बता दें की पानी में गिरने के बाद मदद के लिए आसपास मौजूद नाव में सवार लोगों को एशो ने आवाज़ लगाई परन्तु उनकी आवाजें सुनाई नहीं दे रही थी और लहरें उन्हें सतह के नीचे धकेल रही थी। तब एशो ने अपनी स्मार्ट घड़ी में उपस्थित फीचर सोफिसटिकेटिड ऑपरेटिग सिस्टम (एसओएस) की सहायता से आपातकालीन सेवा हेतु एक कॉल की।

कॉल करने के उपरांत बचाव के फायर बोट और शिकागो पुलिस वहां आ पहुंची। एशो को पानी से एक हेलीकॉप्टर के जरिये सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

इस तरह वह एपल वाच की मदद से बच गए। बता दें कि जब भी कोई उपयोगकर्ता एसओएस कॉल करता है, तो एप्पल वॉच स्वचालित रूप से स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल कर देती है। कुछ देशों और क्षेत्रों में उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार इस सेवा का चुनाव करते हैं।

GO TOP