वायरल वीडियो: एक फारेस्ट अधिकारी ने पिलाया प्यासे कोबरा सांप को पानी

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
वायरल वीडियो: एक फारेस्ट अधिकारी ने पिलाया प्यासे कोबरा सांप को पानी

कोबरा सांप की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सापों में की जाती है। इस सांप की दहशत का आलम कुछ इस तरह है कि उसका नाम दिमाग में आते ही मनुष्य के रोंगटे खड़े हो जाते है और अगर यह सांप सामने आ जाये तो मनुष्य के पसीने छूट जाते है।

अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे इसी जहरीले कोबरा सांप से हमदर्दी दिखाता हुआ एक वन विभाग का कर्मचारी नजर आता है। वो जंगल में रहने वाले कोबरा सांप की भूख और प्यास का भी ध्यान रखता है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक वन विभाग का अधिकारी किस तरह से जहरीले कोबरा को पानी पीला रहा है। यह अधिकारी जंगल में रहने वाले इस तरह के सांपो के खाने पीने का भी ध्यान रखता है। यह वीडियो दक्षिण भारत के जंगल में मौजूद कोबरा सांप का है आप वीडियो में देख सकते है किस तरह वन विभाग का अधिकारी कोबरा को मुँह खोलने का इशारा करता है और कोबरा जैसे ही मुँह खोलता है तो अधिकारी उसके मुँह पर पानी की बोतल लगाता है और फिर कोबरा धीरे धीरे पानी पीने लगता है। वन विभाग के अधिकारी ने पानी पिलाते हुए कोबरा को सपोर्ट देने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल भी किया है।

दुनिया के सबसे जहरीले सांप कोबरा को इस तरह मासूमियत से पानी पीते हुए देख आपको भी दया आ जायेगी और आप भी कुछ देर के लिए उस कोबरा के जहरीलेपन को भूल कर उसके लिए अच्छा महसूस करेंगे।

GO TOP