वर्ल्ड कप मैच से फेमस हुईं 87 साल की दादी बनीं स्वैग स्टार, पेप्सी के ऐड में आईं नजर

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
वर्ल्ड कप मैच से फेमस हुईं 87 साल की दादी बनीं स्वैग स्टार, पेप्सी के ऐड में आईं नजर

भारत के उत्साह को बढ़ाने के लिए इंग्लैंड के बर्मिंघम स्टेडियम में बांग्लादेश के विरुद्ध हुए मैच में 87 साल की चारुलता पटेल आयी थी। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। उस मैच को जीतने के बाद ही भारतीय कप्तान विराट कोहली  87 साल की चारुलता पटेल से मिले थे यह भी तेजी से वायरल हुआ था। इसके अलावा  रोहित शर्मा भी उनसे मिले। इसी के चलते दादी काफी मशहूर हो गयी। कोहली ने उनसे वादा किया कि वे उनके लिए अगले मैचों टिकट का इंतज़ाम भी करेंगे।

इस मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए विराट ने लिखा था, 'मैं प्यार और समर्थन के लिए अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, खासकर चारुलता पटेल जी को। वह 87 साल की हैं और संभवत: अब तक मैंने ऐसा जुनून और समर्पण वाला प्रशंसक नहीं देखा है। उम्र बस एक संख्या होती है, जुनून ही आपको ऊँचाइयों तक ले जाता है। उनके आशीर्वाद से हम अगले चरण में जा रहे हैं।

अब उनको पेप्सिको ने अपने ऐडवर्टिजमेंट कैम्पेन में भी शामिल कर लिया है।

बता दे कि 87 वर्षीय दादी ने भारत-बांग्लादेश के मैच में उत्साह से वुवुजेला (एक प्रकार की पिपिहिरी) बजाया था। पेप्सिको ने अब ऐड के लिए चारुलता के साथ टाइअप किया है। चारुलता को पेप्सी के 'स्वैग कैम्पेन' में नया 'स्वैग स्टार' भी बनाया गया है। पेप्सिको के प्रवक्ता ने कहा था, 'खेल के प्रति उनकी दीवानगी दुनिया को दिखाती है कि जीवन के अद्भुत लम्हों को जीने में उम्र कोई बाधा नहीं होती।'

जानकारी दे दें कि क्रिकेट की यह फैन कई दशकों से क्रिकेट देखती आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जब कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने पहला विश्वकप जीता था, तब भी वह मैदान में ही थीं। उन्होंने कहा, 'भारत निश्चित रूप से विश्व कप जीतेगा। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीते। मेरा आशीर्वाद हमेशा टीम के साथ है। जब कपिल पाजी 1983 में वर्ल्डकप जीते थे, तब भी मैं वहां थी।'

GO TOP