युवराज सिंह ने दिया कप्तानी के लिए नया फार्मूला, विराट के बदले T20 में बनाओ इसे कप्तान

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
युवराज सिंह ने दिया कप्तानी के लिए नया फार्मूला, विराट के बदले T20 में बनाओ इसे कप्तान

विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी के बोझ को कम करने लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने राय दिया कि टी-20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। वर्तमान में सीमित ओवर वाले क्रिकेट में भारतीय टीमों के रोहित उप कप्तान हैं और आईपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित ने मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए 4 खिताब दिलाए है।

युवराज ने कहा कि यदि कोहली तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी के बोझ से लदे हैं तो यह विचार बुरा नहीं है। एक मीडिया चैनल से युवराज ने बाबत बात करते हुए कहा, 'पहले क्रिकेट के महज दो प्रारूप वनडे और टेस्ट हुआ करते थे इसलिए एक कप्तान होना सही था। लेकिन अब तीन प्रारूप हो गये हैं और अगर विराट को दबाव महसूस हो रहा है तो शायद उन्हें टी 20 प्रारूप में किसी और खिलाड़ी को आज़माना चाहिए। रोहित वैसे सबसे सफल कप्तान रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे नहीं पता। टीम प्रबंधन को फैसला करना होगा कि विराट कितना बोझ उठा सकता है। उन्हें टी20 के लिये किसी को आजमाने की जरूरत है? यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि वे भविष्य के लिये क्या करना चाहते हैं। विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं। कार्यभार प्रबंधन किस तरह करना है? यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन का फैसला है।'

GO TOP