टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म सुई धागा में अनुष्का एक सीन में रोती हुई नज़र आ रही थी। इस फोटो को लेकर लोगो ने कई सारे जोक्स और मिम्स बना दिया थे जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे। ठीक वैसा ही एक फोटो आज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक हमशक्ल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। तस्वीर को देखकर यह कहना बेहद मुश्किल है कि असली अनुष्का कौन सी वाली है।

अनुष्का शर्मा की तरह दिखने वाली यह लड़की और कोई नहीं बल्कि एक अमेरिकन सेलेब्रिटी हैं जो की सिंगर है। इनका नाम जूलिया माइकल्स है। इंटरनेट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने अनुष्का और जूलिया की फोटो का कोलाज बना कर अपलोड कर दिया था। इस फोटो में जूलिया और अनुष्का के लुक्स काफी हद तक एक जैसे दिख रहे है। जिसे देख के आप यह बता नहीं पाएंगे की असली अनुष्का कौन सी है। बस फोटो में जूलिया के बाल ब्लॉन्ड हैं बाकि फेस कट और आंखें काफी हद तक अनुष्का शर्मा से मिलती जुलती  है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो को अपलोड करते हुए लिखा की, ''अनुष्का क्या ये सच में आप हैं? मैं ये देखकर कंफ्यूज हो गई। दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे है। यह रहा वो ट्वीट :

जैसे ही यह फोटो अपलोड हुई। चंद मिनटों में ही इंटनेट पर यह वायरल होने लग गई। इस फोटो को ट्विटर पर लोगो ने खूब लाइक किया और रीट्वीट करते हुए है कई सारे मिम्स बना डाले जो। जैसे ही जूलिया ने यह फोटो इंटनेट पर देखा तो उन्होंने खुद भी अपने अकॉउंट से इन्हें शेयर किया। फिर यह फोटो और वायरल हो गई। अब लोग ट्विटर पर जूलिया माइकल्स के अकाउंट को सर्च करे देख रहे है। इसके अलावा भी जूलिया के कई सारे और भी फोटोज है जिसमे जूलिया बिलकुल अनुष्का शर्मा की कॉपी लग रही है। इस फोटो को लेकर लोगों ने कई सारे कमेंट भी किये है। तो आइये जानते है वायरल फोटोज कौन से है।

बता दे आपको अभी यह वायरल फोटो को देख कर अनुष्का शर्मा ने कुछ बयान नहीं दिया है। अभी तो अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ छुट्टी मनाने गई है ।