उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिहार के पूर्णिया में कहा कि राम मंदिर का निर्माण बिल्कुल 'उसी स्थान' पर किया जाएगा जहां भगवान का जन्म होना माना जाता है और इस संबंध में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा की राम मंदिर का निर्माण होगा और ज़रूर होगा।

योगी आदित्यनाथ ने यहां बूथ स्तरीय बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भगवान राम के जन्मस्थान पर आने वाले तीर्थयात्री अब अयोध्या जिले में आते हैं, फैजाबाद जिले में नहीं आते और जो वर्तमान में चल रहे कुंभ में आते हैं वे प्रयागराज आते हैं, इलाहाबाद नहीं। उन्होंने कहा की सरकार अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली है और अयोध्या में उसी जमीन पर राम मंदिर का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार सीता माता का जन्मस्थान है और राम की जन्मभूमि अयोध्या से मां जानकी की भूमि मिथिलांचल तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने बिहार के लोगों से कहा कि वे कुंभ में जाएं और उत्तर प्रदेश में हुए परिवर्तन की प्रशंसा करें। उन्होंने कहा कि वहां लोग पवित्र अक्षयवट का दर्शन भी कर सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा, ‘हम उनके (विपक्ष) जैसे नहीं हैं जो देश को तोड़ने की बात करने वालों के पक्ष में बोलते हैं। हम शहीद होने वाले अपने प्रत्येक जवान के लिए सीमापार 100 सैनिकों को मारने में यकीन करते हैं। इसी तरह की धारणा में परिवर्तन राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाया गया है। ये तो किसी से छिपा नही है जिस तरह मोदी सरकार हिन्दुत्त्व को बढ़ावा दे रही है उसकी झलक तो आप प्रयागराज में चल रहे पवित्र कुम्भ मेले में देख ही सकते है। हर तरफ हिन्दुत्त्व का ही रंग छाया हुआ है।” अब ऐसा माना जा रहा है की योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री और मोदी जैसे पीएम के चलते राम मंदिर का निर्माण होना तो तय है।