यूपी पुलिस ने कुख्यात अपराधियों के साथ साथ बलात्कारियों का भी एनकाउंटर करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक ताजा मामला कौशांबी जिले से सामने आया है। पुलिस ने हाल ही में यहाँ के सराय अकिल थाना इलाके में नाबालिग दलित किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले मुख्य आरोपी आदिल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ के दौरान गैंगरेप के मुख्य आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है। बता दे कि आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप की वीडियो बनाकर वायरल किया था। इस वायरल वीडियो में किशोरी के साथ मुख्य आरोपी बलात्कार करता दिखाई दे रहा था। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश तेजी से करने लगी थी।
इस मामले में मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मो. आदिल उर्फ 'छोटका' पिपरी थाना क्षेत्र में बाइक द्वारा कहीं जा रहा है। सूचना मिलते ही एसओजी की टीम और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर दी और आदिल को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस टीम पर आदिल ने फ़ायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी फ़ायरिंग में आदिल के दोनों पैर में गोली लग गई।
आदिल के पास से पुलिस टीम ने एक तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की। यह मुठभेड़ पिपरी थाना इलाके के रावतपुर पुलिस चौकी के नज़दीक के क्षेत्र में हुई है। घायल आरोपी आदिल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।