17 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष तैयारियाँ करने के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रा के दौरान डीजे बजेंगे, लेकिन उन पर फ़िल्मी गाने नहीं बल्कि भजन ही बजाये जा सकते हैं।
लोकभवन में एक बैठक आयोजित करके योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश जारी किये तथा कांवड़ यात्रियों पर हेलीकाफ्टर के फूल और पंखुड़ियां बरसाने का बंदोबस्त करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने इसी बैठक में साफ़ किया कि कांवड़ यात्रा में डीजे बजेंगे लेकिन फ़िल्मी गानों को बजाने की अनुमति नही होगी। अपनी बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों को भी चिन्हित करने का आदेश दिया। उन्होंने हर ज़ोन, जिला और मंडल स्तर पर विभागीय बैठक करके आपसी तालमेल बैठने का निर्देश दिया है ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रयागराज में हुए कुंभ मेले की तर्ज पर कांवड़ यात्रा की तैयारी करने के लिए कहा है। स्वच्छता को मद्देनज़र रखते हुए मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान थर्माकोल और प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर रोक लगा दी है। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में शिव मंदिरों की पहचान करें और वहां सफाई, बिजली, पेयजल और सुरक्षा का उचित बंदोबस्त करे।
अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर शराब के ठेके और अवैध बूचड़खाने नही होने चाहिए। 12 अगस्त को कांवड़ यात्रा की अंतिम सोमवारी तथा बक़रीद भी है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दिन अवैध पशु वध की अनुमति नही होगी।