पश्चिम बंगाल में भाजपा समर्थकों और नेताओं के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की रही ज़्यादती और हिटलर शाही के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में आयोजित एक सभा में खूब हल्ला बोला। दरअसल पिछले कुछ दिनों से योगी आदित्यनाथ के पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित चुनावी सभाओं को ममता सरकार मंजूरी नहीं दे रही है। कल राज्य के पुरुलिया नामक शहर में भी इनकी एक सभा प्रस्तावित थी। पर यहाँ पर उन्हें हेलीकाप्टर उतारने का आदेश सरकार के द्वारा नहीं मिल पाया।  इसके बाद योगी झारखंड के रास्ते सड़क मार्ग से पुरुलिया पहुंचे और सभा को संबोधित किया।

इस सभा में योगी आदित्यनाथ TMC सरकार के विरुद्ध खूब मुखर भाषण दिया ।  भाषण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा “मुझे अत्यंत दुःख है हमारा बंगाल आज ममता बनर्जी और उनकी TMC पार्टी के गुंडों की गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय आ गया हैं कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक माध्यम से सविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाए”

पुरुलिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा “ममता सरकार ने कुछ महीने पहले शारदीय नवरात्री और मुहर्रम दोनों एक साथ होने पर दुर्गा पूजा के लिए मंजूरी नहीं दी थी। इससे सिद्ध हो रहा है कि बंगाल में हिंदूवादी प्रथा का दमन हो रहा हैं।” योगी जी ने आगे यह भी कहा कि ममता जी मुझे पर यह आरोप लगा रही हैं कि मैं यूपी को संभाल नहीं पा रहा हूँ तो में उनको बताना चाहता हूँ यूपी बेहद अच्छे तरीके से चल रही है। जिस दिन बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है उस दिन टीएमसी के गुंडे अपने गले में तख्ती डाल कर वैसे ही घूमेंगे जैसे यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गुंडे घूमते हैं।”

सीएम योगी ने यह भी कहा “इस धरती ने हमें रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जैसे विद्वान को दिया जिन्होंने पूरे विश्व में रहने वाले भारतीयों को गर्व से हिन्दू कहने का संदेश दिया था। अंत में सीएम योगी जी ने ममता बनर्जी की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बंगाल की जनता का अभिनंदन किया।